Since: 23-09-2009
मुंबई। शिवसेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे समूह के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को दशहरा सम्मेलन के दौरान पीएम केयर फंड की जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि पीएम केयर फंड सहित सभी राज्यों और सभी स्थानीय निकायों में कोरोना कालखंड के दौरान हुए खर्च की छानबीन की जानी चाहिए।
उद्धव ठाकरे मंगलवार को मुंबई के शिवाजी पार्क में शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट द्वारा आयोजित दशहरा सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उद्धव ठाकरे ने कहा कि कोरोना कालखंड के दौरान मुंबई नगर निगम ने लोगों को जीवित रखने के लिए बढ़ चढ़ कर काम किया, लेकिन कुछ लोग सिर्फ मुंबई को बदनाम करना चाहते हैं। इसलिए कोरोना कालखंड के दौरान मुंबई नगर निगम के काम की जांच कर रहे हैं। जबकि कोरोना कालखंड में मुंबई में किए गए काम की सराहना विश्व बैंक और वैश्विक स्तर पर हो चुकी है। इस समय जो लोग मुंबई की बदनामी करने का प्रयास कर रहे हैं, उन्हें पीएम केयर फंड सहित जिन राज्यों में लाशें नदी में बह रही थी और जिन राज्यों में लाशों का अंतिम संस्कार किया जा रहा था और महाराष्ट्र के कई नगर निगमों में जांच करवानी चाहिए।
उद्धव ठाकरे ने कहा कि मुंबई नगर निगम देश की आर्थिक राजधानी है और मुंबई को बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी वजह से मुंबई को साजिश के तहत बदनाम किया जा रहा है। लेकिन यह साजिश ज्यादा दिनों तक नहीं चलेगी।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |