Since: 23-09-2009
नरसिंहपुर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को रिकॉर्ड मतों से जिताएं और भाजपा को विकास के नये रिकॉर्ड कायम करने का अवसर दें। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा ही है, जो भारत के नए विकास की इबारत लिख सकते हैं।
मुख्यमंत्री चौहान बुधवार को नरसिंहपुर में पार्टी प्रत्याशी और केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं जलशक्ति मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के नामांकन भरने के पूर्व आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने जनता को संकल्प दिलाया कि वे भाजपा को वोट दें। जनसभा के बाद नरसिंहपुर से पार्टी प्रत्याशी प्रहलाद सिंह पटेल ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन पत्र जमा किया। इस अवसर पर गोटेगांव से महेंद्र नागेश, तेंदूखेड़ा से विश्वनाथ सिंह (मुलायम भैया) एवं गाडरवारा से उदय प्रताप सिंह सहित पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।
कांग्रेस बंद कर देगी योजनाएं
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस जब-जब सत्ता में आई, उसने योजनाएं बंद करने का काम किया है। कांग्रेस की 15 महीने की सरकार में ही कमलनाथ ने महिलाओं, बेटियों और बुजुर्गों को मिलने वाली आर्थिक मदद बंद कर दी थी। जिससे जनता को बहुत परेशानियां हुईं। यदि यह दोबारा आए तो फिर यही करेंगे। उन्होंने कहा कि बहनों के सम्मान को कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने नौटंकी कहा, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कांग्रेस के नेताओं की मानसिकता क्या है और वे वास्तव में क्या सोचते हैं। उन्होंने कहा कि लाड़ली बहना योजना ने महिलाओं के सम्मान की रक्षा की और ये योजना आगे भी जारी रहेगी।
संघर्ष व्यर्थ नहीं जाने देंगे : प्रहलाद पटेल
केन्द्रीय मंत्री एवं पार्टी प्रत्याशी प्रहलाद पटेल ने कहा कि नरसिंहपुर से हमारे अपनों के संघर्ष और त्याग का परिणाम हैं कि आज हम देश और समाज की सेवा करने की स्थिति में हैं। इस संघर्ष को हम व्यर्थ नहीं जाने देंगे। नरसिंहपुर की माटी का प्रताप है कि यहां के लोग कभी लालच में आकर वोट नहीं करते। उन्होंने कहा कि मेरे अनुज जालम सिंह को साधुवाद कि उन्होंने जिद ठानकर मेरे लिये नरसिंहपुर की सीट छोड़ दी। राजनीति में ऐसे उदाहरण कम ही हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव का अवसर है इसलिए हम वोट मांग रहे हैं, लेकिन हमारे वोट मांगने का उद्देश्य अलग है। हम चाहते हैं कि जनता हमारे विकास, लक्ष्य और नीयत को ध्यान में रखकर हमें वोट दे।
MadhyaBharat
25 October 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|