Since: 23-09-2009
सूरत। गुजरात के सूरत से दिल को झकझोर देने वाली एक घटना सामने आई है, जहां आर्थिक तंगी के चलते एक परिवार के सात सदस्यों ने आत्महत्या कर ली। मृतकों में माता-पिता, पति-पत्नी और तीन बच्चे हैं। पुलिस के अनुसार प्रथमदृष्ट्या इनमें 6 लोगों ने जहरीले पदार्थ का सेवन किया जबकि एक ने फंदा लगाकर आत्महत्या की। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गए हैं। मौके से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें आर्थिक तंगी का जिक्र है।
पालनपुर जकातनाका के समीप विद्याकुंज स्कूल के पीछे सिद्धेश्वर अपार्टमेंट के सी-2 ब्लॉक में शनिवार सुबह दिल-दहलाने वाली घटना सामने आई। मनीष सोलंकी नामक फर्नीचर और बिल्डिंग के कांट्रेक्टर का घर का दरवाजा शनिवार सुबह देर तक नहीं खुला तो पड़ोसियों ने मनीष के रिश्तेदारों को सूचना दी। रिश्तेदारों ने तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर इसकी सूचना दी। पुलिस की मौजूदगी में जब दरवाजा खोला गया तो घर के अंदर 7 शव इधर-उधर पड़े थे। इनमें 6 सदस्यों द्वारा जहरीले पदार्थ का सेवन करने की प्राथमिक जानकारी मिली है। एक सदस्य फंदे पर लटका पाया गया।
अडाजण डीसीपी राकेश बारोट ने बताया कि इस मामले में एक सुसाइड नोट मिला है, जिसकी असलियत जानने की तहकीकात की जा रही है। हालांकि सुसाइड नोट में किसी व्यक्ति को जिम्मेदार नहीं बताया गया है। इनका फर्नीचर के कांट्रेक्ट से संबंधित कारोबार था। बताया गया कि उसके साथ करीब 30-40 लोग काम करते थे। सूत्रों के अनुसार मनीष के काफी रुपये बाजार में लोगों के पास फंस गए थे। इधर दीपावली को लेकर श्रमिकों और सामान वालों को रुपये देने का लगातार दबाव था। मृतकों में मनीष सोलंकी और उसकी पत्नी रीटा सोलंकी, मनीष के पिता कनू और माता शोभना, मनीष के 3 बच्चे दीक्षा, काव्या और कुशल हैं।
MadhyaBharat
28 October 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|