Since: 23-09-2009
हैदराबाद। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने तेलंगाना की बीआरएस सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया है। खड़गे ने कहा कि दस वर्ष सत्ता में रहने के बावजूद मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने जनता से किए वादों को पूरा नहीं किया।
खड़गे रविवार को पार्टी की विजय भेरी बस यात्रा को संबोधित कर रहे थे। राज्य विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए विजय भेरी बस यात्रा का दूसरा चरण शनिवार को विकाराबाद जिले के तांडूर से शुरू हुआ। खड़गे ने कहा कि तेलंगाना राज्य गहरे आर्थिक संकट से गुजर रहा है। इस संकट का कारण सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) है।
खड़गे ने कहा कि तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में कई राष्ट्रीय संस्थान कांग्रेस के शासनकाल में स्थापित की गईं और उन संस्थानों में युवाओं को नौकरियां दी गईं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पहले भी कई वादे किए और उन्हें पूरा किया और राज्य में सरकार बनी तो छह गारंटी भी लागू करेगी।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |