Since: 23-09-2009
कटनी। मध्यप्रदेश चुनाव में आचार संहिता के तहत सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत कटनी जिले के विजयराघवगढ़ में पुलिस ने एक कार रोकी तो उसमें बैठी महिला ने कहा मेरा भाई टीआई है और उसे फोन लगा दिया। कॉल के बाद उसके टीआई भाई ने ही पुलिस कर्मियों को कार्रवाई करने के आदेश दे दिए।
विजयराघवगढ़ थाने की टीम और सीआईएसएफ के जवान गाड़ियों की जांच और तलाशी ले रहे थे। इसी दौरान एक कार जिसमें ब्लैक फिल्म लगी हुई थी, वहां से गुजरी तो सीआईएसएफ के जवान और पुलिस टीम ने चेकिंग के लिए रोका। जैसे ही सुरक्षाबलों ने पूछताछ करना चालू किया तो कार में बैठी महिला ने रौब झाड़ा कि क्षेत्र का टीआई मेरा भाई है और अपने भाई को कॉल कर दिया। महिला के भाई ने कॉल सुनकर पुलिस को उसकी कार में लगी काली फिल्म को निकालने और जुर्माना करने की कार्रवाई के आदेश दे दिए। टीआई अनूप सिंह ने कहा कि हम सबके लिए नियम बराबर हैं। अगर मेरी बहन ही है तो क्या हुआ।
MadhyaBharat
2 November 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|