Since: 23-09-2009
मुंबई/नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी को एक बार फिर धमकी भरा ई-मेल मिला है। यह धमकी किसी और ने नहीं बल्कि उसी अज्ञात शख्स की ओर से दी गई है, जिसने इससे पहले ई-मेल भेजकर 400 करोड़ रुपये की मांग की थी।
मुंबई पुलिस ने शनिवार को बताया कि मुकेश अंबानी को एक बार फिर धमकी भरा ई-मेल मिला है। दिग्गज कारोबारी को इससे पहले 31 अक्टूबर से एक नवंबर के बीच दो धमकी भरे ई-मेल मिले थे। पिछले 10 दिनों में सबसे पहले 26 अक्टूबर को धमकी भरा ई-मेल मिला था। धमकी देने वाले ने इसमें 20 करोड़ रुपयों की मांग की थी। इसके बाद कीमत बढ़ाकर 200 करोड़ और फिर 400 करोड़ रुपये कर दी थी।
इस संबंध में विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।
MadhyaBharat
4 November 2023
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|