Since: 23-09-2009
नई दिल्ली। बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ अहमदाबाद में दर्ज आपराधिक मानहानि का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। अहमदाबाद की निचली अदालत में तेजस्वी यादव के खिलाफ चल रहे एक आपराधिक मानहानि मामले में पेशी से छूट और मामले को गुजरात से बाहर ट्रांसफर करने की मांग करते हुए याचिका दायर की गई है।
इस आपराधिक मानहानि मामले में अहमदाबाद की निचली अदालत ने तेजस्वी यादव को 22 सितंबर को तलब किया था। निचली अदालत में अब 2 दिसंबर को सुनवाई तय की गई है। हालांकि तेजस्वी ने निचली अदालत को इस बारे में सूचित भी किया है कि उन्होंने इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। इस पर सुप्रीम कोर्ट 6 नवंबर को सुनवाई कर सकता है।
दरअसल, तेजस्वी यादव पर गुजरात को लेकर कथित रूप से अभद्र टिप्पणी का आरोप है। इस मामले में उनके खिलाफ अहमदाबाद में आपराधिक मानहानि का मामला दर्ज किया गया है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |