Since: 23-09-2009
दतिया। पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ का रविवार को श्योपुर दौरा रद्द हो गया है। हेलीकाप्टर में खराबी आने के बाद उनके श्योपुर दौरे को रद्द करना पड़ा। वे यहां विजयपुर विधानसभा में कांग्रेस उम्मीदवार रामनिवास रावत के लिए चुनावी सभा में आने वाले थे। दौरा रद्द होने के बाद कमलनाथ ने विजयपुर में कांग्रेस प्रत्याशी रामनिवास रावत की चुनावी सभा को मोबाइल से संबोधित किया।
कमलनाथ तय कार्यक्रम के अनुसार रविवार को सुबह मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के प्रचार प्रसार के मद्देनजर दतिया पहुंचे। कमलनाथ ने दतिया पहुंचकर सबसे पहले पीतांबरा पीठ पर मां बगलामुखी के दर्शन किए और भगवान शिव का अभिषेक किया। यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। इसके बाद उन्हें श्योपुर रवाना होना था, लेकिन जनसभा के बाद उनके हेलीकॉप्टर में खराबी आ गई। करीब आधा घंटा इंतजार करने के बाद वे कार से ग्वालियर रवाना हुए। हेलीकॉप्टर में खराबी आने की वजह से कमलनाथ का श्योपुर के विजयपुर का दौरा निरस्त हो गया। कमलनाथ ने मोबाइल के माध्यम से ही विजयपुर की जनसभा को संबोधित किया।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |