Since: 23-09-2009
नई दिल्ली। केन्द्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को कर्तव्य पथ से 'भारत आटा' का शुभारंभ किया। उपभोक्ताओं को यह आटा केन्द्र सरकार 27.50 रुपये प्रति किलो की दर से उपलब्ध कराएगी
गोयल ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि आज से करीब 800 वैन देश के कोने-कोने में चलाई जाएंगी और लोगों को आटा उपलब्ध कराएंगी। सरकार ने देशभर में आटा उपलब्ध कराने का जिम्मा केन्द्रीय भंडार, भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ (नेफेड) और भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ लिमिटेड (एनसीसीएफ) को सौंपा है। ये एजेंसियां शुरुआती दौर में लगभग दो हजार आउटलेट पर रियायती भारत आटा और भारत दाल उपलब्ध कराएंगी।
कार्यक्रम के दौरान गोयल ने भारत आटा के बिक्री के मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की प्राथमिकता हमेशा से गरीब कल्याण रही है। हम उस दिशा में काम कर रहे हैं। मंत्री ने कहा कि जब भारी बारिश के कारण टमाटर की फसल तबाह हुई तो सरकार ने आम लोगों को रियायती दरों पर टमाटर और प्याज उपलब्ध कराया था। अब मोदी सरकार देश की जनता को रियायती दर पर आटा भी उपलब्ध कराने जा रही है।
MadhyaBharat
6 November 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|