Since: 23-09-2009
गुवाहाटी। हिंदुओं और नामघरों के विरुद्ध अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में कांग्रेस विधायक आफताब उद्दीन मोल्ला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी दिसपुर एमएलए हॉस्टल एफ ब्लॉक स्थित एक अन्य कांग्रेस विधायक वाजेद अली चौधरी के विधायक आवास से मंगलवार रात की गई। आफताब के विरुद्ध राजधानी के भेटापाड़ा इलाके के दीपक कुमार दास ने दिसपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई थी। इसी प्राथमिकी के आधार पर विधायक को गिरफ्तार किया गया है।
विधायक के विरुद्ध राज्य के विभिन्न स्थानों में प्राथमिकी दर्ज करवाई जा चुकी हैं। उल्लेखनीय है कि आरोपित विधायक ने दो पूर्व कहा था कि हिंदू व्यभिचारी और नामघरों के लोग बलात्कारी होते हैं। इसके बाद राज्य के कई दल एवं संगठन विधायक को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे। कांग्रेस ने उन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी किया था।
कुछ दिन पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेन कुमार बोरा ने भी हिंदू धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक वक्तव्य दिया था। कांग्रेस अध्यक्ष ने भगवान श्रीकृष्ण की तुलना लव जिहादियों से की थी। इसके बाद राज्य भर में कांग्रेस अध्यक्ष के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी। अगले दिन कांग्रेस अध्यक्ष ने एक नामघर में जाकर सार्वजनिक रूप से माफी मांग ली थी। इस बीच सोमवार को बराक घाटी में शिव तथा नारायण मंदिर को आग लगा देने से लोग गुस्से में हैं।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2023 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |