Since: 23-09-2009
नई दिल्ली। राजस्थान के दौसा में एक पुलिस कर्मी द्वारा नाबालिग लड़की के साथ कथित बलात्कार की घटना का राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार को नोटिस जारी किया है।
शनिवार को एनसीपीसीआर अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने कहा कि आयोग ने इस घटना का संज्ञान लिया है। राजस्थान सरकार को नोटिस जारी किया है। उन्होंने कहा कि इस घटना से पता चलता है कि सिस्टम कितना असंवेदनशील हो गया है। उन्होंने कहा कि शुरुआती जानकारी के अनुसार आयोग कार्रवाई कर रहा है। इस समय परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करना जरूरी है। इसके साथ आयोग यह सुनिश्चित करेगा कि पीड़िता के परिवार को सुरक्षा मिले, उसे उचित परामर्श दिया जाए और मेडिकल आवश्यकताओं को भी सुनिश्चित किया जाए।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को दौसा जिले में एक पुलिस उप-निरीक्षक ने नाबालिग लड़की से कथित तौर पर बलात्कार किया। घटना लालसोट इलाके की है, जहां पुलिसकर्मी एक नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर अपने कमरे में ले गया और उसके साथ कथित रूप से बलात्कार किया। फिलहाल पुलिसकर्मी को हिरासत में ले लिया गया है और पूछताछ जारी है।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2023 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |