Since: 23-09-2009
हैदराबाद/नई दिल्ली। आयकर विभाग ने सोमवार को हैदराबाद में 15 ठिकानों पर छापेमारी की है। आयकर विभाग की टीम हैदराबाद में अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की कार्रवाई कर रही है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आयकर विभाग ने तेलंगाना की मंत्री सबिता इंद्रा रेड्डी के रिश्तेदारों के यहां छापा मारा है। आयकर अधिकारियों की टीम ने गाचीबोवली के एक अपार्टमेंट में रहने वाले प्रदीप नाम के शख्स के घर पर छापेमारी की है। प्रदीप तेलंगाना की मंत्री सविता इंद्रा का करीबी रिश्तेदार है। इसके अलावा आयकर की टीम रेड्डी के अन्य रिश्तेदारों के ठिकानों की भी तलाशी ली है। फिलहाल आयकर विभाग की छापेमारी 15 जगहों पर चल रही है। फिलहाल, विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।
उल्लेखनीय है कि तेलंगाना में इस महीने के आखिर में विधानसभा चुनाव को लेकर वोटिंग होनी है। उससे पहले राज्य में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और आयकर विभाग की टीम लगातार छापेमारी कर रही हैं।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |