Since: 23-09-2009
राघौगढ़। कांग्रेस का मतलब तीन तिगाड़ा काम बिगाड़ा। करप्शननाथ- कमलनाथ, बंटाढार दिग्विजय सिंह और सोनिया गांधी। कमलनाथ नकुलनाथ को सीएम बनाना चाहते और दिग्वजिय सिंह जयवर्धन सिंह को और सोनिया गांधी राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना चाहती हैं। जब ये तीनों अपने-अपने बेटों को स्थापित करना चाहते हैं तो क्या ये देश और प्रदेश की जनता की भलाई के लिए कुछ कर पाएंगे।
यह बात देश के गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को राघौगढ़ में भाजपा प्रत्याशी हीरेंद्र सिंह (बंटी बना) के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि आदेश दिल्ली से आता है और निर्देश कमलनाथ देते हैं। गलती होने के बाद दिग्विजय के माथे सारा ठिकरा फोड़ा दिया जाता है। जब कांग्रेस कपड़ा फाड़ने में लगी हो तो उसे दूसरों की भलाई नहीं कर सकती है। शाह ने अशोकनगर के चंदेरी विधानसभा में भी पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित किया।
किसानों को मिलेगा 12 हजार
केन्द्रीय गृह शाह ने कहा कि भाजपा की सरकार वापस आ गई तो किसानों को 12 हजार रुपये की सम्मान निधि मिलेगी। स्वास्थ्य बीमा की राशि पांच लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपये तक की जाएगी। मध्यप्रदेश को पहले बीमारू राज्य के नाम से जाना जाता था, लेकिन अब पिछले 18 साल के शासन में भाजपा की सरकार ने इसे विकसित राज्य की श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया है।
कांग्रेस ने 51 योजनाओं को बंद कर दिया था
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासन में मध्यप्रदेश को सिर्फ मनमोहन सिंह की सरकार में दो लाख करोड़ रुपया मिलता था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार प्रदेश को विकास के लिए 15 लाख करोड़ रुपया देती है। 65 लाख लोगों के घरों में अब नलों का पानी पहुंच रहा है। 82 लाख महिलाओं को उज्जवला योजना का लाभ मिल रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने 80 करोड़ लोगों को आने वाले पांच सालों तक मुफ्त में राशन देने का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस की सरकार फिर प्रदेश में आ गई तो कई योजनाओं पर ताला लगा देगी। 15 माह की कमलनाथ सरकार ने 51 योजनाओं को बंद कर दिया था।
कश्मीर से हटाया अनुच्छेद 370
शाह ने कहा कि कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाया गया। राहुल गांधी और कांग्रेस कहती थी कि ऐसा मत करो नहीं तो खून-खराबा होगा, लेकिन पांच साल हो गए, किसी की कंकर तक फेंकने की हिम्मत नहीं है, क्योंकि देश में प्रधानमंत्री मोदी की सरकार है। देश पूरी तरह से सुरक्षित है और अब चंद्रमा तक हम पहुंच चुके हैं।
भाजपा सरकार बनने पर कराएगी राम मंदिर के दर्शन
केन्द्रीय गृह मंत्री ने चंदेरी की जनसभा में कहा कि कांग्रेस ने राम मंदिर के निर्माण को अटकाकर रखा था,लेकिन प्रधानमंत्री मोदी की सरकार ने इसे पूरा कर दिया। अब 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह होगा। मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी तो प्रदेश की जनता को राम मंदिर के दर्शन कराए जाएंगे। केंद्र और राज्य सरकार ने पिछड़ा वर्ग के कल्याण के लिए कई योजनाएं चलाई जिनका लाभ लोगों को मिल रहा है। कमलनाथ ने 15 साल की शासन में सिर्फ घोटाले ही घोटाले किए। हमने जो भी सांस्कृतिक विरासत को लेकर काम किया कांग्रेस ने हमेशा उसका विरोध किया।
MadhyaBharat
13 November 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|