Since: 23-09-2009
मुरैना। समाज में अंतिम पंक्ति के व्यक्ति के विकास और कल्याण के लिए भाजपा की मप्र एवं केन्द्र सरकारें लगातार जनहितैषी योजनाएं चला रहीं है। आयुष्मान भारत, किसान सम्मान निधि, उज्जवला योजना सहित कई अन्य योजनाओं से समाज के प्रत्येक वर्ग के जरूरतमंद पिछड़े हुए लोगों को लाभ मिल रहा है। जनउत्थान और विकास कार्यों को गति देने के लिए एक बार फिर से भाजपा को आशीर्वाद देकर मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने का काम करें।
यह बातें भाजपा के स्टार प्रचारक केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने सोमवार को अंबाह सीट से भाजपा के प्रत्याशी कमजलेश जाटव के समर्थन में सघन जनसंपर्क करते हुए नुक्कड़ सभाओं में कहीं। श्री तोमर ने सोमवार को भाजपा प्रत्याशी कमलेश जाटव के समर्थन में ग्राम अम्लिहेड़ा, परीक्षत का पुरा, रुधावली, विण्डवा, विजयगढ़, महुआ, गढिय़ा, नगरा मोड़, रजौधा, बड़ी कौंथर, जौटई और सेंथरा अहीर गांवों में मतदाताओं से संपर्क कर भाजपा के लिए वोट मांगें। केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर के साथ अंबाह प्रत्याशी कमलेश जाटव भी थे। नुक्कड़ सभाओं में केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर ने कहा कि दिमनी, अंबाह क्षेत्र की जनता का आर्शीवाद सदैव भाजपा को मिलता रहा है। फिर से जनता ने आर्शीवाद दिया और मप्र में भाजपा की सरकार बनी तो दिमनी, अंबाह सहित पूरे जिले और प्रदेश में विकास कार्यों को दोगुनी रफ्तार से पूरा किया जाएगा।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2023 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |