Since: 23-09-2009
उत्तरकाशी। उत्तराखंड के उत्तरकाशी के यमुनोत्री हाइवे पर पिछले पचपन घंटों से सिलक्यारा टनल में फंसे 40 मजदूरों को रेस्क्यू करने के सभी प्रयास असफल हो चुके हैं। बड़ी तदाद में एक्स्पर्ट इंजीनियरों की मदद से अब तक के जो प्रयास किये गये, उन्हें असफल होते देख अब गाजियाबाद से मंगाई गई बड़े ब्यास वाली आंगन ड्रिलिंग मशीन की सहायता से रेस्क्यू के प्रयास शुरू हो गये हैं।
आंगन ड्रिलिंग की मदद से 900 मिमी वाले एसएस पाइपों को मिट्टी के ढेर के बीचोबीच फंसा कर एक कोने दूसरे हिस्से तक पहुंचाया जायेगा और यदि यह प्रयास सफल हुआ तो बड़े ब्यास वाले इन पाइपों के रास्ते अंदर जिंदगी के जंग लड़ रहे 40 मजदूरों को एनडीआरएफ और एसडीआरएफ, आईटीबीपी की मदद से बाहर निकालने की तैयारी है। हालांकि यह कार्य इतना सरल भी नहीं क्योंकि मिट्टी के ढेर के बीच यदि बड़े पत्थरों से लोहे के पाइप टकरा गये तो वे मुड़ भी सकते हैं। फिलहाल तो 40 जिंदगियों को बचाने की जद्दोजहद विशेषज्ञों इंजीनियर कर कर रहे हैं। यदि यह प्रयास सफल रहा तो आज शाम तक अंदर फंसे मजदूरों का रेस्क्यू भी हो जायेगा और उन्हें इलाज के लिए हेली सेवा से हायर सेंटर ले जाया जायेगा।
बीती रात को केंद्र से भूगर्भीय वैज्ञानिकों का एक दल भी ब्रह्मखाल पहुंच गया है जो टनल के टूटने के बारीकियों पर शोध करेगी। सिलक्यारा टनल के अंदर फंसे कुछ मजदूरों के परिजन ब्रह्मखाल या आसपास में ही किराये पर रहते हैं और वे परेशन हैं। किसी का पति तो किसी का भाई तो किसी का साला टनल में विगत 55 घंटों से जिंदगी की जंग लड़ रहा है। अभी तक शासन प्रशासन के किसी भी कर्मी ने इनकी सुध तक नहीं ली। स्थानीय लोग ही उन्हें ढांढस बढ़ा रहे हैं। हालांकि टनल में फंसे मजदूरों से उनके साथियों का वॉकी-टाकी से संपर्क होने की बात कही जा रही है और उनकी कुशलता की बात कही जा रही है। उनकी कुशलता के लिए सभी भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं।
55 घंटों से ये 40 लो फंसे हैं टनल में -
1. गब्बर सिंह नेगी, कोटद्वार।
2. पुष्कर, निवासी पिथौरागढ़
3. सोनू शाह निवासी ग्राम साहनी बिहार ।
4. वीरेंद्र किसकू, तेतरिया कटोरिया, बिहार ।
5. सुशील कुमार, ग्राम चंदनपुर, बिहार ।
6. सवाह अहमद, पेठर भोजपुर, बिहार।
7. जयदेव परमानिक, हुगली, पश्चिम बंगाल।
8. मानिर तालुकदार, पश्चिम बंगाल ।
9. सेविक पखेरा, हरीनाखली, पश्चिम बंगाल।
10. संजय, कोकराझार, असम ।
11. राम प्रसाद, कोकराझार, असम ।
12. विश्वजीत कुमार, सिमराधाव, झारखंड ।
13. सुबोध कुमार, सिमराधाब, झारखंड ।
14. अनिल बेदिया, खिराबेरा रांची, झारखंड।
15. श्राजेंद्र बेदिया, खिराबेरा रांची, झारखंड।
16. सुकराम, खिराबेरा रांची, झारखंड ।
17. टिंकू सरदार, दुमरिया, झारखंड ।
18. गुनोधर, बाराबोतला, झारखंड ।
19. रणजीत, बाराबोतला, झारखंड ।
20. रविंद्र, दुमरिया, झारखंड ।
21. समीर, दुमरिया, झारखंड ।
22. महादेव, सिंहभूम, झारखंड ।
23. भुक्तू मुर्मु, बांकीसोल, झारखंड ।
24. चमरा उरांव, लरता कुर्रा, झारखंड ।
25. विजय होरो, गुमड लरता, झारखंड ।
26. गणपति, मदुगामा कुर्रा, झारखंड ।
27. संजय, कोकराझार, झारखंड ।
28. विशाल, मंडी हिमाचल प्रदेश।
29. धीरेन, बडाकुदर, ओडिशा ।
30. विशेषर नायक, मयूरभंज, ओडिशा ।
31. भगवन बत्रा, नवरंगपुर, ओडिशा ।
32. तपन मंडल, सनकरसनापुर ,ओडिशा ।
33. राजू नायक, मयूरभंज, ओडिशा ।
34. अखिलेश कुमार, मिर्जापुर, उत्तरप्रदेश।
35. अंकित, मोतीपुर, उत्तरप्रदेश।
36. राम मिलन, मोतीपुर, उत्तरप्रदेश।
37. सत्यदेव, मोतीपुर, उत्तरप्रदेश ।
38. संतोष, मोतीपुर, उत्तरप्रदेश।
39. जय प्रकाश, मोतीपुर, उत्तरप्रदेश।
40. राम सुंदर, मोतीपुर, उत्तरप्रदेश।
MadhyaBharat
14 November 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|