Since: 23-09-2009

  Latest News :
दिल्ली आबकारी नीति: एलजी ने अरविंद केजरीवाल पर मुकदमा चलाने के लिए ईडी को मंजूरी दी.   अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर अगले सप्ताह देशव्यापी अभियान शुरू करेगी कांग्रेस.   उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भूस्खलन.   जयपुर एलपीजी टैंकर ब्लास्ट जांच के लिए एसआईटी का गठन.   रूस के कजान में यूक्रेन का ड्रोन हमला.   अनशनरत किसान नेता डल्लेवाल को अस्पताल में शिफ्ट करे पंजाब सरकारः सुप्रीम कोर्ट .   मुख्यमंत्री ने उज्जैन में यंग एंटरप्रेन्योर समिट-2024 में युवा उद्यमियों को किया संबोधित.   मध्य प्रदेश वर्ष 2025 तक बनेगा टीबी मुक्त राज्य : माेहन यादव.   देवास में सिलेंडर विस्फोट से लगी आग चार की मौत.   एमपी पीएससी ऑफिस के बाहर अभ्यर्थियों का धरना चौथे दिन भी जारी.   महाकाल मंदिर अन्नक्षेत्र की मशीन में दुपट्टा फंसने से महिला की मौत.   विदिशा- भोपाल रोड पर तेज रफ्तार बस और मिनी ट्रक की जाेरदार भिड़ंत.   जांजगीर-चांपा जिले के नवागढ़ में यात्री बस की टैंकर से टक्कर.   एनआईए ने खूंखार नक्सली बांद्रा ताती को किया गिरफ्तार.   कांग्रेस विधायकों और स्वयं के गलत बर्ताव को छुपाने भूपेश बघेल ने झूठ बोला-भाजपा.   विस्फोटक व नक्सली साहित्य के साथ आठ नक्सली गिरफ्तार.   होम्योपैथी प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाकर रोगों को ठीक करने में सक्षम : उपमुख्यमंत्री.   अनियंत्रित बस ने स्कूटी सवार काे राैंदा.  
उत्तरकाशी की सिलक्यारा टनल से मजदूरों को निकालने में अब तक के सभी प्रयास विफल
uttarkashi, All efforts , Silkyara Tunnel

उत्तरकाशी। उत्तराखंड के उत्तरकाशी के यमुनोत्री हाइवे पर पिछले पचपन घंटों से सिलक्यारा टनल में फंसे 40 मजदूरों को रेस्क्यू करने के सभी प्रयास असफल हो चुके हैं। बड़ी तदाद में एक्स्पर्ट इंजीनियरों की मदद से अब तक के जो प्रयास किये गये, उन्हें असफल होते देख अब गाजियाबाद से मंगाई गई बड़े ब्यास वाली आंगन ड्रिलिंग मशीन की सहायता से रेस्क्यू के प्रयास शुरू हो गये हैं।

 

आंगन ड्रिलिंग की मदद से 900 मिमी वाले एसएस पाइपों को मिट्टी के ढेर के बीचोबीच फंसा कर एक कोने दूसरे हिस्से तक पहुंचाया जायेगा और यदि यह प्रयास सफल हुआ तो बड़े ब्यास वाले इन पाइपों के रास्ते अंदर जिंदगी के जंग लड़ रहे 40 मजदूरों को एनडीआरएफ और एसडीआरएफ, आईटीबीपी की मदद से बाहर निकालने की तैयारी है। हालांकि यह कार्य इतना सरल भी नहीं क्योंकि मिट्टी के ढेर के बीच यदि बड़े पत्थरों से लोहे के पाइप टकरा गये तो वे मुड़ भी सकते हैं। फिलहाल तो 40 जिंदगियों को बचाने की जद्दोजहद विशेषज्ञों इंजीनियर कर कर रहे हैं। यदि यह प्रयास सफल रहा तो आज शाम तक अंदर फंसे मजदूरों का रेस्क्यू भी हो जायेगा और उन्हें इलाज के लिए हेली सेवा से हायर सेंटर ले जाया जायेगा।

 

बीती रात को केंद्र से भूगर्भीय वैज्ञानिकों का एक दल भी ब्रह्मखाल पहुंच गया है जो टनल के टूटने के बारीकियों पर शोध करेगी। सिलक्यारा टनल के अंदर फंसे कुछ मजदूरों के परिजन ब्रह्मखाल या आसपास में ही किराये पर रहते हैं और वे परेशन हैं। किसी का पति तो किसी का भाई तो किसी का साला टनल में विगत 55 घंटों से जिंदगी की जंग लड़ रहा है। अभी तक शासन प्रशासन के किसी भी कर्मी ने इनकी सुध तक नहीं ली। स्थानीय लोग ही उन्हें ढांढस बढ़ा रहे हैं। हालांकि टनल में फंसे मजदूरों से उनके साथियों का वॉकी-टाकी से संपर्क होने की बात कही जा रही है और उनकी कुशलता की बात कही जा रही है। उनकी कुशलता के लिए सभी भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं।

 

 

55 घंटों से ये 40 लो फंसे हैं टनल में -

1. गब्बर सिंह नेगी, कोटद्वार।

2. पुष्कर, निवासी पिथौरागढ़

3. सोनू शाह निवासी ग्राम साहनी बिहार ।

4. वीरेंद्र किसकू, तेतरिया कटोरिया, बिहार ।

5. सुशील कुमार, ग्राम चंदनपुर, बिहार ।

6. सवाह अहमद, पेठर भोजपुर, बिहार।

7. जयदेव परमानिक, हुगली, पश्चिम बंगाल।

8. मानिर तालुकदार, पश्चिम बंगाल ।

9. सेविक पखेरा, हरीनाखली, पश्चिम बंगाल।

10. संजय, कोकराझार, असम ।

11. राम प्रसाद, कोकराझार, असम ।

12. विश्वजीत कुमार, सिमराधाव, झारखंड ।

13. सुबोध कुमार, सिमराधाब, झारखंड ।

14. अनिल बेदिया, खिराबेरा रांची, झारखंड।

15. श्राजेंद्र बेदिया, खिराबेरा रांची, झारखंड।

16. सुकराम, खिराबेरा रांची, झारखंड ।

17. टिंकू सरदार, दुमरिया, झारखंड ।

18. गुनोधर, बाराबोतला, झारखंड ।

19. रणजीत, बाराबोतला, झारखंड ।

20. रविंद्र, दुमरिया, झारखंड ।

21. समीर, दुमरिया, झारखंड ।

22. महादेव, सिंहभूम, झारखंड ।

23. भुक्तू मुर्मु, बांकीसोल, झारखंड ।

24. चमरा उरांव, लरता कुर्रा, झारखंड ।

25. विजय होरो, गुमड लरता, झारखंड ।

26. गणपति, मदुगामा कुर्रा, झारखंड ।

27. संजय, कोकराझार, झारखंड ।

28. विशाल, मंडी हिमाचल प्रदेश।

29. धीरेन, बडाकुदर, ओडिशा ।

30. विशेषर नायक, मयूरभंज, ओडिशा ।

31. भगवन बत्रा, नवरंगपुर, ओडिशा ।

32. तपन मंडल, सनकरसनापुर ,ओडिशा ।

33. राजू नायक, मयूरभंज, ओडिशा ।

34. अखिलेश कुमार, मिर्जापुर, उत्तरप्रदेश।

35. अंकित, मोतीपुर, उत्तरप्रदेश।

36. राम मिलन, मोतीपुर, उत्तरप्रदेश।

37. सत्यदेव, मोतीपुर, उत्तरप्रदेश ।

38. संतोष, मोतीपुर, उत्तरप्रदेश।

39. जय प्रकाश, मोतीपुर, उत्तरप्रदेश।

40. राम सुंदर, मोतीपुर, उत्तरप्रदेश।

MadhyaBharat 14 November 2023

Comments

Be First To Comment....
Video

Page Views

  • Last day : 8641
  • Last 7 days : 45219
  • Last 30 days : 64212


x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.