Since: 23-09-2009
चंडीगढ़। चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की दीवारों पर रविवार सुबह खालिस्तानी नारे लिखे मिले। इसके बाद कनाडा में बैठे खालिस्तान आंदोलन के स्वयंभू नेता और प्रतिबंधित तथाकथित संगठन सिख फॉर जस्टिस के अध्यक्ष गुरपतवंत सिंह पन्नू का वैमनस्य फैलाने वाला वीडियो सामने आया।
इसमें वह कहता है कि एसएफजे की अमृतसर, अहमदाबाद, दिल्ली हवाई अड्डों पर पहुंच है। सिख राष्ट्र के हितों की रक्षा के लिए 19 नवंबर के बाद एयर इंडिया के साथ उड़ान न भरें। इसके बाद चंडीगढ़ हवाई अड्डे की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एयर इंडिया के संबंध में पन्नू ने कुछ दिन पहले भी वीडियो जारी किया था।
MadhyaBharat
19 November 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|