Since: 23-09-2009
खरगोन। खरगोन से तकरीबन 5 किमी दूर उमरखली रोड़ पर वाटर वर्क के पास रविवार शाम को पिता तीन बच्चों के साथ नदी में कूद गया। कुछ दूरी पर मछली पकड़ रहे मछुआरे और युवकों ने पिता और आठ वर्षीय लड़की को बचा लिया। चार और सात वर्षीय बच्चों की डूबने से मौत हो गई। पिता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार संजय नगर बिलाल मस्जिद निवासी बिलाल उर्फ बिल्लू पिता वाहिद अपने तीन बच्चों फैजल (7), सुहाना (8) और अरहान (4) के साथ शाम करीब 4 बजे घर से निकला था। 5 बजे के करीब परिजनों को मोबाइल पर सूचना मिली कि वह संतोषी माता के समीप कुंदा नदी में बच्चों के साथ कूद गया है। हादसे में बिलाल और सुहाना को मौके पर मौजूद लोगों ने बचा लिया जबकि अरहान और फैजल की डूबने से मौत हो गई, दोनों बच्चों का पीएम कराया जा रहा है।
MadhyaBharat
20 November 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|