Since: 23-09-2009
हरदा। सलकनपुर देवी धाम दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की कार मंगलवार सुबह अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कार सवार एक महिला की मौत हो गई, जबकि सात अन्य लोग घायल हुए है। घायलों को ईलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं एक महिला की हालत गंभीर होने पर उसे प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रैफर किया गया है।
अस्पताल चौकी से मिली जानकारी के अनुसार शहर के पिल्याखाल निवासी रामाधार कैथवास मंगलवार सुबह अपने परिवार के सदस्यों के साथ कार में सवार होकर सलकनपुर देवी दर्शन के लिए जा रहे थे। कार में सुनीता कैथवास, अन्नू बैरासी, वर्षा कैथवास निवासी पीलियाखाल तथा उनकी रिश्तेदार सीमा, चंदा बैरासी, सकुनबाई और उनकी बेटी रिक्की बैठे थे। कार को दीपक कैथवास चला रहा था। इस दौरान हरदा छीपानेर मार्ग पर ग्राम भुवनखेड़ी के पास अचानक उनकी तेज रफ्तार कार के सामने कुत्ता आ गया। कुत्ते को बचाने के चक्कर में चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में जा पलटी। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई।
घटनास्थल पर माैजूद ग्रामीणों और राहगीरों ने मदद करते हुए घायलों को कार से बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। करताना चौकी प्रभारी मानवेंद्र भदौरिया ने बताया कि हादसे में कार सवार सुनीता बाई उम्र 50 वर्ष की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, अन्य सभी लोग घायल हो गए। सभी घायलों को ईलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं घायलों में एक महिला सकून बाई उम्र 65 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे जिला अस्पताल से प्राथमिक उपचार देकर इंदौर रेफर किया गया। इधर मृतक महिला का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2023 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |