Since: 23-09-2009
डिंडोरी। डिंडोरी जिले के बजाग थाना अंतर्गत एक गांव की नाबालिग किशोरी के साथ चलती कार में दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 16 वर्षीय किशोरी 15 नवम्बर को शाम लगभग पांच बजे साइकिल से अपने बुआ की लड़की और चाचा के लड़के के साथ दूसरे मोहल्ले में आयोजित कार्यक्रम देखने जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में अर्टिगा गाड़ी में सवार गांव के परचित चार युवकों ने गाड़ी रोककर किशोरी व उसकी बहन को कार्यक्रम स्थल छोडऩे के लिए बैठा लिया था। तभी आरोपितों के द्वारा कार्यक्रम स्थल न जाकर कार को जंगल की तरफ ले जाते हुए चलती कार की पिछली सीट में आरोपित अंकित ने एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद उन्हें वापस घर के नजदीक छोड़ कर आरोपित भाग गए। किशोरी ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी। जिसके बाद मामले को लेकर पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने करीब चार दिन बाद मामला दर्ज किया है।
इस संबंध में थाना प्रभारी बजाग मोहन धुर्वे ने बताया कि घटना दिनांक को इस मामले की रिपोर्ट ही नहीं आई थी। शिकायत प्राप्त होने पर मामला कायम किया गया है। एएसपी जगन्नाथ मरकाम ने बताया कि पुलिस ने 21 नवंबर को एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है तो वही पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा के अनुसार बुधवार की शाम तक शेष अन्य आरोपित भी गिरफ्तार कर लिए गए है। वही कार भी जब्त कर ली है। पुलिस ने बताया कि उक्त घटना में शामिल कार एक शिक्षक की है। आरोपितों में उसका बेटा भी शामिल है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |