Since: 23-09-2009
शहडोल। रेत खनन माफिया ने एक पटवारी को ट्रैक्टर से कुचल दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात शनिवार-रविवार की दरमियानी रात करीब 12 बजे की है। सुबह पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को हिरासत में ले लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्योहारी तहसील के खड्डा में पदस्थ पटवारी प्रसन्न सिंह बघेल अवैध खनन की सूचना मिलने पर अपने साथियों के साथ शनिवार देर रात गोपालपुर में सोन नदी के घाट पर पहुंचे थे। उन्होंने रेत का अवैध परिवहन कर रहे एक ट्रैक्टर को रोका और कार्रवाई शुरू की। लेकिन इसी बीच ट्रैक्टर के चालक ने तेज गति से ट्रैक्टर भगाते हुए पटवारी प्रसन्नसिंह को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
स्थानीय लोगों के अनुसार इस घटना की सूचना रात में ही पुलिस और प्रशासन को दे दी गई थी। इसके बावजूद मृत पटवारी का शव रात भर घाट पर पड़ा रहा। सुबह पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और कार्रवाई शुरू की। देवलोंद थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपी ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |