Since: 23-09-2009
नई दिल्ली। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में राज्य विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग के बाद केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने रविवार को कहा कि इन तीनों राज्यों में भाजपा के पक्ष में जोरदार माहौल है। उन्होंने कहा कि लोग भ्रष्टाचार में लिप्त कांंग्रेस से मुक्ति चाहते हैं।
अनुराग ठाकुर ने नई दिल्ली में मीडियाकर्मियों से कहा कि वे मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में लोगों से मिले, तीनों राज्यों में भाजपा के पक्ष में शानदार माहौल है। तेलंगाना में भी लोग विकल्प चाहते हैं। उन्होंने कहा कि तेलंगाना में एक ओर भ्रष्ट कांग्रेस है जिसने देश को लूटा, और दूसरी ओर भ्रष्ट बीआरएस है जिसने राज्य को लूटा। तेलंगाना के लोग दोनों भ्रष्ट पार्टियों से मुक्ति चाहते हैं। तेलंगाना के लोग इन परिवारवादी पार्टियों से मुक्ति चाहते हैं। एक समय था जब भारत दुनिया के आगे हाथ फैलाता था। आज भारत मदद मांगने वाला नहीं, मददगार बन गया है। देश आज आतंकवाद के खिलाफ कड़ा प्रहार करने वाला बन गया है। फिर चाहे वो सर्जिकल स्ट्राइक हो, या आतंकवाद के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मंचों पर आवाज उठाने की हो, आज भारत एक मजबूत ताकत के रूप में उभरा है।
MadhyaBharat
26 November 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|