Since: 23-09-2009
नई दिल्ली। देश के हिमालयी राज्य उत्तराखंड में उत्तरकाशी के सिलक्यारा में निर्माणाधीन सुरंग से कल (मंगलवार) रात सभी 41 श्रमिकों के सकुशल बाहर आने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज (बुधवार) सुबह सबसे पहले बाबा बौख नाग से प्रार्थना की। उन्होंने बाबा से सब पर कृपा दृष्टि बनाए रखने की विनती की।
मुख्यमंत्री धामी ने अपने एक्स हैंडल पर बाबा बौख नाग के समक्ष प्रार्थना करने का फोटो अपलोड करते हुए लिखा-जय बाबा बौख नाग!। बाबा की कृपादृष्टि सभी भक्तजनों पर बनी रहे। ऐसी कामना करता हूं। कल रात उन्होंने कहा था कि यह धैर्य, परिश्रम एवं आस्था की जीत है। मुख्यमंत्री ने सुरंग से बाहर निकले श्रमिकों को गले लगाकर उनका अभिनंदन किया था।
उल्लेखनीय है कि इन श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए बचाव अभियान 17 दिन में पूरा हुआ। इस अभियान पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लगातार नजर रखी। प्रधानमंत्री ने सुरंग से बाहर निकले श्रमवीरों से बातचीत कर उनका हालचाल जाना।
MadhyaBharat
29 November 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|