Since: 23-09-2009
कोलकाता। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को जोर देकर कहा कि पश्चिम बंगाल में केंद्र सरकार संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) लागू करेगी और इसे कोई नहीं रोक सकता।
शाह ने पार्टी के लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत करने के लिए ऐतिहासिक स्थल धर्मतल्ला में बड़ी रैली को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने तुष्टीकरण, घुसपैठ, भ्रष्टाचार और राजनीतिक हिंसा जैसे मुद्दों पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने दावा किया कि भाजपा 2026 में दो-तिहाई बहुमत के साथ राज्य की सत्ता में आएगी। शाह ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में राज्य में भाजपा का प्रदर्शन विधानसभा चुनाव में उसकी जीत की नींव तैयार करेगा।
इसके अलावा बंगाल में सात से अधिक लोकसभा सीटों और करीब 50 विधानसभा सीटों पर हर जीत तय करने वाले बांग्लादेश के शरणार्थी हिंदू समुदाय को नागरिकता देने के लिए सीएए का जिक्र करते हुए कहा कि ममता बनर्जी इसका विरोध कर रही हैं, लेकिन कोई भी इसे लागू होने से नहीं रोक सकता। यह कानून अभी अधर में है क्योंकि कानून के खिलाफ विपक्ष के कड़े रुख के बीच केंद्र सरकार ने अब तक इसके नियम नहीं बनाए हैं।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |