Since: 23-09-2009
विदिशा। विदिशा के गुलाबगंज में गुरुवार सुबह मालगाड़ी के पीछे का पहिया पटरी से नीचे उतर गया। पहिया उतरने से जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। सूचना मिलते ही रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंची।
गुलाबगंज में गुरुवार सुबह मालगाड़ी का पहिया ट्रेक से उतरने के बाद तुरंत मौके पर जिले के अधिकारी कर्मचारी पहुंच गए। मालगाड़ी को रोककर साइड ट्रैक पर खड़ा किया गया। गनीमत रही कि कोई बड़ी घटना नहीं हुई।फिलहाल इस रूट पर किसी भी ट्रेन के कैंसल होने या डीले होने की खबर नहीं है। हादसा किस वजह से हुआ इसकी जांच रेलवे के अफसर कर रहे हैं। पटरी से पहिया नीचे उतरने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |