Since: 23-09-2009
आगरमालवा। आगरमालवा जिला मुख्यालय के बस स्टेण्ड स्थित आषीर्वाद लॉज की जमीन तल पर स्थित एक बेकरी की दुकान में शनिवार को तड़के लगभग 4-5 बजे के लगभग अज्ञात कारणों से आग लग गई। इस आग के होटल के कुछ हिस्से को भी अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में बेकरी की दुकान पूरी तरह जल गई वही लॉज में आग से नुकसान हुआ है।
आगजनी में किसी प्रकार की जनहानी नही हुई है। घटना की जानकारी लगने के बाद नगर पालिका से दमकल गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर एक घंटे की मषक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लॉज संचालक ललित राठौर ने बताया इस आगजनी से उन्हें लाखों रूपये का नुकसान हुआ है। लॉज के जमीन तल पर एक बेकरी की दुकान हे जिसमें लगी आग से पूरी लॉज में धुंआ फैल गया। जिससे लोगों की भीड इक्कट्ठी हो गई। जानकारी मिलने के बाद कस्बा पटवारी ने भी मौके मुआयना किया है।
MadhyaBharat
2 December 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|