Since: 23-09-2009
हैदराबाद। तेलंगाना विधान सभा चुनाव में वोटों की गिनती के दौरान कांग्रेस नेता रेवंत रेड्डी को बधाई देने पहुंचे सूबे के पुलिस महानिदेशक अंजनी कुमार को चुनाव आयोग ने निलंबित कर दिया है। इस मामले में उनके साथ गए दो अन्य आला पुलिस अधिकारियों को भी आयोग ने नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। सचिवालय सूत्रों ने खुलासा किया कि चुनाव आयोग ने इन आला पुलिस अधिकारियों के इस कृत्य को आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन माना है।
दरअसल, पुलिस महानिदेशक ने आज दिन में कांग्रेस के नेता ए. रेवंत रेड्डी को बधाई देने के लिए उनके निवास पहुंचे थे। वहां डीजीपी ने उन्हें पुष्प गुच्छ सौंपा था। इस मौके पर उनके साथ दो वरिष्ठ पुलिस अधिकारी महेश भागवत और संजय कुमार जैन भी थे। चुनाव आयोग का कहना है कि इस मुलाकात से चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन हुआ है ।
चुनाव आयोग ने दो अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों एडिशनल डीजीपी महेश भागवत और संजय कुमार जैन को भी नोटिस भेजा है। आयोग ने इन वरिष्ठ अधिकारियों को स्पष्टीकरण देने के आदेश जारी किये हैं।
मतगणना पूरी होने से पहले डीजीपी के पीसीसी अध्यक्ष के पास जाकर मिलने को चुनाव आयोग ने गंभीरता से लिया है। आयोग ने राज्य के चीफ सेक्रेटरी को देर शाम तक नए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का नाम सूचित करने को कहा है, जिसकी नियुक्ति तुरंत करने के आदेश दिए गए हैं।
MadhyaBharat
3 December 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|