Since: 23-09-2009
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का चार राज्यों के विधानसभा चुनावों में कई सांसदों और केंद्रीय मंत्रियों को मैदान में उतारने के सकारात्मक परिणाम मिले हैं। इन भाजपा नेताओं को अपेक्षाकृत कठिन चुनौती वाली विधानसभा सीटों पर मैदान में उतारा गया, जहां पार्टी पिछले चुनाव में हार गई थी। इन सीटों पर चुनाव लड़ रहे सांसदों और केन्द्रीय मंत्रियों ने ज्यादातर सीटों पर जीत हासिल की है। कई सांसदों और केन्द्रीय मंत्रियों ने न केवल अपनी विधान सभा सीट पर विजय पाई बल्कि अपने आस-पास की सीटों पर भी पार्टी उम्मीदवारों की जीत का मार्ग प्रशस्त किया।
चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार कई भाजपा सांसदों ने अपनी-अपनी सीटें निकाल ली हैं। हालांकि मप्र में केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते अपनी विधानसभा सीट से करीब 9000 से ज्यादा वोट से हार गए हैं। मध्य प्रदेश की दिमनी विधानसभा सीट से लड़ रहे केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, नरसिंहपुर से प्रहलाद पटेल, जबलपुर -पश्चिम से सांसद राकेश सिंह, सांसद उदय प्रताप सिंह, रिती पाठक जीत के करीब हैं।
राजस्थान विधानसभा में भी सांसदों को चुनावी मैदान में उतारा गया था। सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर ने झोटवारा से जीत हासिल की है, दिया कुमारी विद्याधर नगर सीट से जीत हासिल की है। भाजपा के राज्य सभा सदस्य किरोड़ी लाल मीणा, अलवर सांसद बाबा बालकनाथ ने तिजारा से जीत हासिल की है। हालांकि सांसद नरेन्द्र कुमार, देवजी पटेल और भागीरथ चौधरी अपना चुनाव हार गए हैं।
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में केन्द्रीय मंत्री रेणुका सिंह अपनी सीट से आगे चल रही हैं। सांसद गोमती साई ने पथलगांव सीट पर जीत हासिल कर ली है। भूपेश बघेल के सामने चुनावी मैदान में उतरे सांसद विजय बघेल अपनी सीट से हार गए हैं।
MadhyaBharat
3 December 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|