Since: 23-09-2009
अशोकनगर। मध्य प्रदेश में सड़क दुर्घटना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला अशोकनगर जिले का है। यहां मंगलवार रात एक स्लीपर बस अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना में 10 से अधिक लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं कुछ लोगों को मामूली चोट लगने पर प्राथमिक उपचार के बाद भेज दिया गया। हादसे में किसी तरह को कोई जनहानि नहीं हुई है।
जानकारी अनुसार बालाजी ट्रेवल्स की बस क्रमांक यूपी 78 जीटी 3394 उत्तरप्रदेश के ललितपुर से इंदौर जा रही थी। इस दौरान अशोकनगर जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर थूबोन रोड पर सहोदरी गांव के पास बुधवार रात करीब 11 बजे मोड़ पर बस अनबैलेंस हुई और सीधे खेत में पलटी खा गई इसके बाद पेड़ों से टकरा गई। रात का समय हाेने से अधिकतर यात्री सो रहे थे। अचानक बस पलटते ही मौके पर चीख पुकार मच गई। हादसे के समय बस में 30 से 35 यात्री सवार थे। स्थानीय लोगों की मदद से सभी को बाहर निकाला और इलाज के लिए 108 की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया। अच्छी खबर ये है कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। घटना में 10 यात्री घायल हुए हैं। जिला अस्पताल से चार लोगों को प्रथम उपचार के बाद स्वस्थ होने पर घर भेज दिया, जबकि 6 लोग महेश पुत्र गणेश नामदेव (45), रामदेवी पत्नी रामगोपाल नामदेव (50), रामगोपाल पुत्र स्वामी प्रसाद नामदेव (52), राजेश कुमारी पत्नी संतोष यादव पृथ्वीपुर (45), संतोष पुत्र खुशीराम यादव (50) का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। घायल हुए लोगों का कहना है कि बस चालक बस को काफी तेजी से चला रहा था इस वजह से हादसा हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
MadhyaBharat
6 December 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|