Since: 23-09-2009
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री राय ने एक्स हैंडल पर कहा है कि उन्हें नहीं पता कि अयोध्या में 22 जनवरी को 25 हजार लोग आएंगे या 25 लाख। मगर हमारा निवेदन यही है कि लोग 22 जनवरी के बाद अयोध्या आएं। श्रद्धालु अपने-अपने स्थान पर आनंद मनाएं। भजन-कीर्तन करें। त्योहार मनाएं। अपने घरों की देहरी को दीयों से प्रज्ज्वलित करें।
चंपत राय ने बताया कि भगवान राम के पांच वर्षीय बाल स्वरूप की पत्थर की खड़ी प्रतिमा चार फीट तीन इंच का निर्माण अयोध्या के तीन स्थानों पर किया जा रहा है। एक सप्ताह का फिनिशिंग का काम बाकी है। मूर्ति को भू-तल पर गर्भगृह में स्थापित किया जाएगा। मंदिर का ग्राउंड फ्लोर लगभग तैयार है। प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारी चल रही है। समारोह में कम से कम 4000 संतों को आमंत्रित किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रामलला के श्री विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने अयोध्या आएंगे। दोपहर 12ः30 बजे प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के निमंत्रण को स्वीकार करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने इस ऐतिहासिक अवसर का साक्षी बनने को अपने लिए सौभाग्य की बात बताया है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |