Since: 23-09-2009
नई दिल्ली। तेलंगाना के नये मुख्यमंत्री बनने जा रहे कांग्रेस नेता रेवंत रेड्डी के तेलंगाना का डीएनए बिहार के डीएनए से बेहतर बताने वाली टिप्पणी पर जहां जदयू नाराज है वहीं, भारतीय जनता पार्टी ने भी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे राज्य का अपमान बताया है।
गुरुवार को केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि इस बयान की कड़ी निंदा की जानी चाहिए। यह विभाजनकारी बयान है। यह बिहार राज्य का अपमान है। रविशंकर प्रसाद ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए पूछा कि विपक्षी आईएनडीआई गठबंधन के सदस्य इस पर चुप क्यों हैं? नीतीश कुमार क्यों नहीं बोल रहे? बिहार कांग्रेस के नेता क्या कर रहे हैं? राहुल गांधी और सोनिया गांधी चुप क्यों हैं? इस टिप्पणी कर कांग्रेस पार्टी को अपना रुख साफ करना चाहिए।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |