Since: 23-09-2009
मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने कोरोना उपचार केंद्र घोटाला मामले में शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राऊत के नजदीकी सुजीत पाटकर की 12.2 करोड़ की संपत्ति जब्त की है। ईडी की यह कार्रवाई सुजीत पाटकर के साथ संजय राऊत के लिए भी करारा झटका मानी जा रही है।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष किरीट सोमैया ने कोरोना कालखंड में कोरोना उपचार केंद्र का ठेका देने में बड़े पैमाने पर घोटाला किए जाने का आरोप लगाया था। इस मामले की छानबीन ईडी ने की और आज सुजीत पाटकर के तीन फ्लैट, म्यूचुअल फंड यूनिट, बैंक खाते और 3 फ्लैट समेत 12.2 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है। इस मामले की छानबीन मुंबई पुलिस भी कर रही है।
MadhyaBharat
22 December 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|