Since: 23-09-2009
अनूपपुर। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार सुबह भाजपा के जिलाध्यक्ष को खुद अपने हाथ से जूते पहनाकर उनका संकल्प पूरा कराया। भाजपा जिलाध्यक्ष रामदास पुरी ने संकल्प लिया था कि जब तक प्रदेश में भाजपा सरकार नहीं आ जाती, वे जूते नहीं पहनेंगे। शनिवार को जब पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें जूते पहनाए तो वे भावुक हो गए। पूर्व मुख्यमंत्री के हाथों से जूते पहनकर गदगद हुए रामदास पुरी जब पैर छूने के लिए झुके तो शिवराज ने उन्हें गले से लगा लिया।
इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि रामदास पुरी जैसे कार्यकर्ता पार्टी की ताकत और पूंजी हैं। ऐसे ही निष्ठावान और लगनशील कार्यकर्ताओं के कारण भारतीय जनता पार्टी देश की सबसे राजनीतिक पार्टी बन गई है। रामदास पुरी 6 साल से बिना जूते-चप्पल के नंगे पैर चल रहे थे। पार्टी की सेवा में लगे थे। गौरतलब है कि रामदास पुरी ने 2017-18 में संकल्प लिया था कि भाजपा की सरकार जब तक नहीं बनेगी, तब तक जूते-चप्पल नहीं पहनेंगे। 2023 में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड बहुत से सरकार बनी तो पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने हाथों से रामदास पुरी को जूते पहनाकर उनका संकल्प पूरा कराया।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |