Since: 23-09-2009
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में राज्य राजमार्ग, प्रमुख एवं अन्य जिला सड़कों सहित 29 सड़क परियोजनाओं के लिए 1170.16 करोड़ रुपये के आवंटन को मंजूरी दी है।
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि इसके अतिरिक्त वित्त वर्ष 2023-24 के लिए सीआरआईएफ योजना के तहत 8 पुलों के लिए 181.71 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। सबसे कम आबादी वाला एवं क्षेत्रफल के हिसाब से देश का सबसे बड़ा केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख अनुमोदित पहलों के माध्यम से अपने दूरदराज के गांवों तक बेहतर कनेक्टिविटी का गवाह बनेगा। इस वृद्धि से विशेष रूप से कृषि और पर्यटन में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है, जो लद्दाख के समग्र ढांचागत विकास में योगदान देगा।
MadhyaBharat
29 December 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|