Since: 23-09-2009
मुंबई। महाराष्ट्र के संभाजीनगर जिले के बालुंज एमआईडीसी इलाके में स्थित मोजे बनाने वाली एक कंपनी में में बीती रात अचानक आग लग जाने से 6 मजदूरों की मौत हो गई। इस घटना में 7 मजदूर किसी तरह अपनी जान बचाने में कामयाब रहे। फायर ब्रिगेड के जवानों ने रविवार सुबह तक आग पर काबू पा लिया है।
बालुंज एमआईडीसी इलाके में सनशाइन नामक मोजा बनाने वाली कंपनी में बीती रात तकरीबन 13 मजदूर काम कर रहे थे। कंपनी के दरवाजे पर ही रात में आग लग गई। आग देखकर सात मजदूरों ने किसी तरह कंपनी के बाहर निकलकर अपनी जान बचा ली, लेकिन छह मजदूर कंपनी से बाहर नहीं निकल सके। इस वजह से इन छह मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वाले मजदूरों में भल्ला शेख, कौसर शेख, इकबाल शेख, मगरूफ शेख और मिर्ज़ापुर के दो अन्य मजदूर हैं। स्थानीय पुलिस ने इन सभी के शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में भेज दिया है।
विधायक संदीपन भूमरे ने बताया कि इस घटना में छह लोगों की मौत हो गई है और सात लोगों को बचा लिया गया है। घटना बहुत ही दुखद है। मामले की गहन छानबीन की जाएगी और दोषी लोगों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
MadhyaBharat
31 December 2023
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|