Since: 23-09-2009
बेंगलुरू। देश में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों के बीच कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वह राजभवन में क्वारंटाइन हो गए हैं।
राजभवन की तरफ से जारी जानकारी के मुताबिक "कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत का कोविड-19 परीक्षण सकारात्मक आया है। फिलहाल उन्हें उनके आवास पर ही क्वारंटाइन कर दिया गया है।"
गौरतलब है कि देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 475 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3,919 हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार सुबह 08 बजे के ताजा आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान छह संक्रमितों की मौत हुई है, जिनमें कर्नाटक के तीन, छत्तीसगढ़ के दो और असम का एक मरीज है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2026 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |