Since: 23-09-2009
सीधी। मध्य प्रदेश के सीधी में बुधवार सुबह एक स्कूल वैन अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। इस हादसे में वैन सवार करीब आठ बच्चे घायल हुए है। घायलों में एक बच्चे की हालत गंभीर है, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अन्य सभी बच्चों का ईलाज बहरी अस्पताल में चल रहा है। घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
जानकारी अनुसार गोल्डन स्टार एकेडमी स्कूल की वैन बुधवार सुबह बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। इस दौरान सुबह करीब नौ बजे ग्राम चोराही के पास वैन अनियंत्रित होकर तीन बार पलटी खाकर खाई में गिर गई। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बच्चों को वैन से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया।
प्रत्यक्षदर्शी ज्ञानेंद्र पटेल ने बताया कि घटना के समय स्कूल वैन स्पीड में थी। अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे पलट गई। खाई करीब 30 मीटर गहरी होगी। बहरी थाना प्रभारी रीता त्रिपाठी ने हादसे के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कुल आठ बच्चे घायल हुए है। एक बच्चे को ज्यादा चोट आई है, उसे जिला अस्पताल सीधी रेफर कर दिया है। बाकी 7 बच्चों को सामान्य चोट आई है, जिनका बहरी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने वैन को जब्त कर लिया है। हादसा संभवत कोहरे की वजह से हुआ है। घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। मामले की जांच कर रहे हैं।
MadhyaBharat
17 January 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|