Since: 23-09-2009
मोकोकचुंग। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा चौथे दिन बुधवार को नगालैंड के मोकोकचुंग पहुंची। रास्ते में राहुल गांधी ने रुक-रुक कर स्थानीय लोगों से मुलाकात की। इस दौरान कई बाइकर्स से भी रुक कर बात की। राहुल गांधी ने मोकोकचुंग की एक जनसभा में राष्ट्रीय और स्थानीय समस्याओं पर चर्चा की।
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव जयराम रमेश ने एक्स पोस्ट में बताया कि राहुल गांधी की यात्रा में लोगों की अपार भीड़ उमड़ रही है।
राहुल ने तीसरे दिन मंगलवार को यात्रा की शुरुआत कोहिमा वॉर मेमोरियल पर बलिदानियों को श्रद्धासुमन अर्पित करके की। यह स्मारक द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान कोहिमा की लड़ाई में बलिदान हुए सैनिकों की याद में बनाया गया है। इस युद्ध में 2500 से अधिक सैनिक वीरगति को प्राप्त हुए थे, जिसमें 917 भारतीय भी थे। इन सभी बलिदानियों के नाम यहां अंकित हैं।
MadhyaBharat
17 January 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|