Since: 23-09-2009
नगांव (असम)। अयोध्या के राम मंदिर में सोमवार को होने वाले प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर बटद्रवा सत्र ने राहुल गांधी से सोमवार को अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के साथ सुबह के बजाय दोपहर तीन बजे के बाद आने का आग्रह किया है।
श्रीश्री बटद्रवा थान संचालन समिति ने आज एक आपातकालीन बैठक में यह निर्णय लेने के बाद बटद्रवा के विधायक सिबामोनी बोरा को एक पत्र लिखा है। पत्र में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से महापुरुष श्रीमंत शंकरदेव की जन्मस्थली श्रीश्री बटद्रवा थान की अपनी यात्रा पुनर्निर्धारित करने का आग्रह किया गया है। पत्र में कहा गया है कि बटद्रवा थान में राहुल गांधी का स्वागत है, वह कभी भी यहां दर्शन करने आ सकते हैं। लेकिन कल अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के समय राहुल गांधी के यहां आने से तकनीकी दिक्कत आ सकती है। राहुल गांधी से कहा गया है कि वह सुबह के बदले दोपहर तीन बजे के बाद यहां आ सकते हैं।
राहुल गांधी की प्रस्तावित यात्रा से 22 जनवरी को सुबह 8 से 9 बजे के बीच निर्धारित की गई थी। इसलिए श्रीश्री बटद्रवा थान संचालन समिति के अध्यक्ष जोगेंद्र नारायण देव महंत ने मौजूदा परिस्थितियों के मद्देनजर सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |