Since: 23-09-2009
नई दिल्ली। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को समाप्त किए जाने के बाद से राज्य शांति के साथ विकास पथ पर बढ़ रहा है। राज्य के युवा पत्थरबाजी छोड़कर कम्प्यूटर को अपना रहे हैं।
शाह ने गुरुवार को दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से जम्मू के लिए 100 ई बसों का लोकार्पण करते हुए कहा कि अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से यहां आतंकवाद की घटनाओं में कमी आई है। प्रायोजित पथराव की घटनाएं समाप्त हो गई हैं और राज्य में निवेश बढ़ा है। युवाओं को रोजगार मिल रहा है। वह मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं।
शाह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में शांति और सुरक्षा के नये युग की शुरुआत हुई है। राज्य में आतंकी घटनाओं में 70 फीसदी की कमी आई है। नागरिकों की मृत्यु में 81 फीसदी, सुरक्षा बलों की मृत्यु में 48 फीसदी की कमी आई है। राज्य में वर्ष 2023 में पथराव की एक भी घटना सामने नहीं आई है। इससे पता चलता है कि राज्य अब विकास की ओर बढ़ रहा है। राज्य में वर्ष 2023 में एक भी हड़ताल नहीं हुई है। टेरर फाइनेंस पर नकेल कसी गई है। आतंकी संगठनों पर पाबंदी लगाई गई है।
शाह ने कहा कि वर्ष 2019-20 में राज्य में 297 करोड़ का निवेश आया था। वर्ष 2022-23 में 2,153 करोड़ का निवेश आया है और 6 हजार करोड़ का निवेश पाइप लाइन में है। आज जम्मू-कश्मीर का युवा मुख्यधारा से जुड़कर राज्य को मजबूत कर रहा है।
MadhyaBharat
25 January 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|