Since: 23-09-2009
आगर मालवा। जिले के सुसनेर में एक स्कूल वैन शनिवार दोपहर डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में वैन में सवार 12 बच्चे घायल हो गए। साथ ही ड्राइवर-कंडक्टर भी जख्मी हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सरस्वती शिशु मंदिर से बच्चों को लेकर घर छोड़ने जा रही एक स्कूल बस अनियंत्रित होकर रोड डिवाइटर से टकरा गई। इससे पहले वैन शहर के पुराने पेट्रोल पंप के पास रेलिंग से टकराई थी। हादसे में बस में सवार 12 बच्चे तथा ड्राइवर, कंडक्टर घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों ने सिविल हॉस्पिटल पहुंचाया। यहां से चार बच्चों और कंडक्टर को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
MadhyaBharat
3 February 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|