Since: 23-09-2009
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बाद दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में रविवार को शिक्षा मंत्री आतिशी के सरकारी आवास पर नोटिस देने पहुंची।
क्राइम ब्रांच की टीम शुक्रवार शाम को भी आतिशी के घर गई थी, लेकिन वह घर में नहीं थीं। इसके बाद टीम शनिवार को मुख्यमंत्री के घर पर नोटिस देने पहुंची थी, जहां काफी हंगामा हुआ था। इस बीच आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता एवं मीडिया हेड जैस्मिन शाह और क्राइम ब्रांच के एसीपी पंकज अरोड़ा के बीच काफी बहस हुई थी और करीब पांच घंटे तक अपराध शाखा की टीम मुख्यमंत्री आवास पर रुकने के बाद लौट गई थी।
रविवार सुबह करीब 10 बजे क्राइम ब्रांच की टीम विधायकों की खरीद फरोख्त मामले में ही मंत्री आतिशी के घर नोटिस देने पहुंची। इससे पहले विगत 27 जनवरी को आम आदमी पार्टी की नेता एवं मंत्री आतिशी ने पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ऑपरेशन लोटस को लेकर भाजपा पर हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि भाजपा आम आदमी पार्टी की चुनी हुई सरकार को गिराने का प्रयास कर रही है। पिछले कुछ दिनों में आम आदमी पार्टी के सात विधायकों से भाजपा ने संपर्क किया है और कहा है कि हम केजरीवाल को गिरफ्तार करने वाले हैं, उसके बाद हम आम आदमी पार्टी के विधायकों को एक-एक कर तोड़ेंगे। अभी हम आम आदमी पार्टी के 21 विधायकों के संपर्क में हैं। उन विधायकों के जरिए दिल्ली सरकार को गिरा देंगे। आतिशी ने इन सात विधायकों को आम आदमी पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल होने के लिए 25-25 करोड़ रुपये का ऑफर देने का आरोप लगाया था।
MadhyaBharat
4 February 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|