Since: 23-09-2009
गुवाहाटी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को गुवाहाटी में 11 हजार 600 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री ने खानापाड़ा स्थित असम पशु चिकित्सा महाविद्यालय खेल मैदान पर सार्वजनिक सभा को संबोधित भी किया।
रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कोइनाधारा स्टेट गेस्ट हाउस में एक खुले वाहन पर सवार होकर खानापाड़ा स्थित असम पशु चिकित्सा महाविद्यालय खेल मैदान पर पहुंचे। प्रधानमंत्री के साथ असम प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भवेश कलिता और मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा भी थे। यहां उन्होंने आभासी रूप से 11 हजार 600 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इसके बाद एक सार्वजनिक बैठक को भी संबोधित किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने यहां जिन प्रमुख परियोजनाओं की आधारशिला रखी गई, उनमें कामाख्या कॉरिडोर (498 करोड़ रुपये), गुवाहाटी में नए हवाई अड्डे के टर्मिनल से छह लेन की सड़क (358 करोड़ रुपये), नेहरू स्टेडियम का फीफा मानकों के अनुरूप विकास (831 करोड़ रुपये) और चंद्रपुर में एक नया खेल परिसर (300 करोड़ रुपये) शामिल हैं।
प्रधानमंत्री मोदी असम माला सड़क परियोजना के दूसरे संस्करण की भी शुरुआत की। इस चरण में 43 नई सड़कें और 38 कंक्रीट पुल शामिल होंगे, जिसमें कुल 3,444 करोड़ रुपये का निवेश होगा। इसके अलावा, मोदी 3,250 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की एकीकृत नई इमारत की आधारशिला रखी। प्रधानमंत्री मोदी ने 578 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले करीमगंज मेडिकल कॉलेज व अस्पताल और गुवाहाटी में 297 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले यूनिटी मॉल की भी आधारशिला रखी। इसके अलावा, प्रधानमंत्री मोदी 1,451 करोड़ रुपये की लागत से विकसित बिश्वनाथ चारियाली से गहपुर तक नवनिर्मित चार-लेन सड़क और 592 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित डोलाबारी से जामुगुरी तक एक और चार-लेन सड़क का उद्घाटन भी किया।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी शनिवार की शाम को उड़ीसा से गुवाहाटी के एलजीबीआई एयरपोर्ट पहुंचे थे। जहां उनका गर्म जोशी से स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री ने कोइनाधारा स्टेट गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम किया।
MadhyaBharat
4 February 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|