Since: 23-09-2009
नई दिल्ली। लोकसभा में कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने सोमवार को भारत-चीन सीमा विवाद पर सरकार से स्पष्टीकरण मांगा।
अधीर रंजन ने आसन के माध्यम से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से पूछा कि रक्षा मंत्री बताएं कि लद्दाख के क्या हालात हैं? आपने कहा था कि वहां यथास्थिति बहाल करेंगे लेकिन दिन-प्रतिदिन लद्दाख की हालत खराब होती जा रही है।
कांग्रेस नेता ने कहा कि लद्दाख में 02 हजार स्क्वायर किमी. क्षेत्र पर अतिक्रमण हो चुका है। आज लद्दाख के चरवाहे अपनी जमीन पर नहीं जा पा रहे हैं। ऐसे में आप चुप क्यों बैठे हैं? जब गलवान घाटी में हमारे 20 जवान शहीद हो गए, तब भी आपने सर्टिफिकेट दे दिया था कि कोई घुसपैठ नहीं हुई।
अधीर रंजन चौधरी के आरोपों को निराधार बताते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सदन में कहा कि इन्होंने (अधीर रंजन चौधरी) चीन और वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के संबंध में जो कुछ भी कहा, वह उससे असहमति व्यक्त करते हैं और इसकी निंदा करते हैं।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2026 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |