Since: 23-09-2009
अनूपपुर। रामनगर थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह ट्रक बेकाबू ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमे सवार महिला की मौत हो गई और बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं बाइक को टक्कर मारने के बाद ट्रक सड़क की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे गड्ढे में जा गिरा, जिससे ट्रक चालक की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार रामनगर थाना क्षेत्र में झीरिया टोला गांव के पास कोतमा राष्ट्री य राजमार्ग पर सुबह करीब 3 बजे ट्रक क्रमांक एमपी65जीए1108 ने बेकाबू होकर दो पहिया वाहन क्र. सीजी10ईसी5716 को टक्कर मार दी। दो पहिया वाहन पर तीन लोग सवार थे, जिनमें से महिला मनती बाई भैना की ट्रक के नीचे आ जाने से मौत हो गई वहीं बाइक चालक सोनसाय भैना और कुंती बाई भैंना घायल हो गए। टक्कर मारने के बाद ट्रक सड़क की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे खाई में जा गिरा। जिससे ट्रक चालक केबिन में फंस गया। इसके बाद राहगीरों की मदद से पुलिस ने चालक को लगभग 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद केबिन काटकर बाहर निकाला। घायलों को बिजुरी अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान ट्रक चालक की भी मौत हो गई। रामनगर पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। मामले की जांच की जा रही है।
MadhyaBharat
7 February 2024
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|