Since: 23-09-2009
मुंबई। महाराष्ट्र में छह सीटों पर राज्यसभा चुनाव निर्विरोध होने की संभावना बढ़ गई है। भाजपा गठबंधन के सभी उम्मीदवार गुरुवार को दिन में एक बजे एक साथ अपना नामांकन दाखिल करेंगे। मौके पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार उपस्थित रहेंगे।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने बुधवार को बताया कि भाजपा की ओर से अशोक चव्हाण, मेधा कुलकर्णी और अजीत गोपछड़े को राज्यसभा उम्मीदवार घोषित किया गया है। भाजपा के पास इन उम्मीदवारों के लिए पर्याप्त संख्याबल है। इसलिए इस चुनाव में भाजपा अपना चौथा उम्मीदवार नहीं उतारेगी।
महाराष्ट्र में छह राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव हो रहे हैं। इसलिए भाजपा गठबंधन की ओर से सिर्फ पांच उम्मीदवार दिये जाने की संभावना है। यदि ऐसा हुआ तो चुनाव निर्विरोध होगा। भाजपा गठबंधन की ओर से अब तक चार उम्मीदवारों की घोषणा की जा चुकी है। भाजपा गठबंधन के सहयोगी शिवसेना (शिंदे समूह) की ओर से मिलिंद देवड़ा को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया गया है। अभी तक भाजपा गठबंधन के सहयोगी राकांपा की ओर से उम्मीदवार की घोषणा नहीं की जा सकी है।
कांग्रेस पार्टी की ओर से चंद्रकांत हंडोरे को राज्यसभा का उम्मीदवार घोषित किया है। राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों को 15 फरवरी तक आवेदन पत्र भरना है और अगर छह उम्मीदवारों ने ही नामांकन किया तो चुनाव निर्विरोध हो जाएगा।
MadhyaBharat
14 February 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|