Since: 23-09-2009
जम्मू। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को जम्मू में एम्स का उद्घाटन करने के साथ ही शिक्षा, रेल, सड़क, विमानन, पेटोलियम तथा नागरिक सुविधाओं और बुनियादी ढांचे से संबंधित लगभग 32 हजार करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इन परियोजनाओं से जम्मू-कश्मीर के विकास को और अधिक पंख लगेंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्थानीय मौलाना आजाद स्टेडियम में आयोजित समारोह में जम्मू कश्मीर के लिए 32 हजार करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया।
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) उद्घाटन
साम्बा जिले के विजयपुर में 1661 करोड़ रुपये से बने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का प्रधानमंत्री ने लोकार्पण किया। यह एम्स 226.84 एकड़ में फैला है। इस एम्स के बनने से जम्मू-कश्मीर सहित पंजाब व हिमाचल के लोगोें को भी स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा। एम्स में 30 जनरल और 20 सुपर स्पेशियलिटी विभाग होंगे। पहले चरण में लगभग तीस से अधिक जनरल और सुपर स्पेशियलिटी विभागों में ओपीडी सेवाएं शुरू की जा रही है, जो 1 मार्च से शुरू होंगी। पहले चरण में एम्स में आपात सेवाएं शुरू नहीं की जाएंगी। अगले छह माह में एम्स पूरी तरह से काम करने लगेगा।187 सृजित पदों में से 85 संकाय सदस्यों की नियुक्ति कर ली गई है और बाकी की भर्ती जारी है। पहले चरण में 750 बिस्तर स्थापित किए जाएंगे। बाद में इसे बढ़ाकर 900 से अधिक बिस्तर करने का प्रस्ताव है। एम्स प्रशासन प्वाइजिंग (जहर) सूचना व प्रबंधन प्रणाली स्थापित करेगा। इसमें सर्पदंश और दूसरे जहर के मामलों के लिए जिला स्तर पर टेलिमेडिसिन के माध्यम से एम्स विशेषज्ञों द्वारा तत्काल उचित चिकित्सा सलाह मुहैया करवाई जाएगी।
इन रेल परियोजनाओं का किया लोकार्पण
प्रधानमंत्री मोददी ने जम्मू कश्मीर में बनिहाल-खड़ी-सुंबड़-संगलदान (48 किलोमीटर) रेल लाइन और बारामूला-श्रीनगर-बनिहाल-संगलदान खंड (185.66 किलोमीटर) के बीच नवविद्युतीकृत सहित कई रेल परियोजनाओं का लोकार्पण किया। प्रधानमंत्री ने पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन और संगलदान स्टेशन तथा बारामूला स्टेशन के बीच रेल सेवा को भी हरी झंड़ी दिखाई। बनिहाल-खड़ी-सुंबड़-संगलदान का शुरू होना महत्वपूर्ण है। भारत की सबसे लंबी रेलवे परिवहन सुरंग टी-50 (12.77) खड़ी-सुंबड़ के बीच इसी हिस्से में स्थित है। इस ट्रैक पर अब इलेक्ट्रिकल इंजन वाली ट्रेन तेज गति से चल सकेंगी। यहां रेलवे ने जापान की तकनीक पर आधारित ट्रैक तैयार किया है।
उल्लेखनीय है कि ऊधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक परियोजना कश्मीर को पूरे देश से रेल नेटवर्क से जोड़ने वाली एक महत्वाकांक्षी परियोजना है। बनिहाल-खारी-सुम्बर-संगलदान रेलवे ट्रैक पर ट्रेन चलना सामरिक दृष्टि से भी भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण है। इससे जम्मू-कश्मीर के समग्र आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा और रेलवे के अन्य मार्गाे से कनेक्टिविटी भी बढ़ जाएगी।
7874 करोड़ की सड़क परियोजनाओं का किया शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राज्य में 7874 करोड़ की सड़क परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया। इसमें जम्मू को कटरा से जोड़ने वाले दिल्ली-अमृतसर-कटड़ा एक्सप्रेसवे के दो पैकेज (44.22 किलोमीटर) सहित महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं भी शामिल है। इसके अलाव श्रीनगर रिंग रोड को चार लेन का बनाने के लिए चरण दो, राष्ट्रीय राजमार्ग-1 के 161 किलोमीटर लंबे श्रीनगर-बारामूला-उड़ी खंड के उन्नयन के लिए पांच पैकेज तथा राष्ट्रीय राजमार्ग-444 पर कुलगाम बाईपास और पुलवामा बाईपास का शिलान्यास किया। दिल्ली-अमृतसर-कटड़ा एक्सप्रेसवे के दोनों पूरा हो जाने पर तीर्थयात्रियों को माता वैष्णो देवी की यात्रा सुगम होगी और क्षेत्र में आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा। श्रीनगर रिंग रोड़ को चार लेन करने के चरण दो में मौजूदा सुंबल-वायुल एनएच-1 को अपग्रेड करना भी शामिल है। 24.7 किलोमीटर लंबी ब्राउनफील्ड परियोजना श्रीनगर शहर और उसके आसपास यातायात की भीड़ को कम करेगी। इससे मानसबल झील और खीर भवानी मंदिर जैसे लोकप्रिय धार्मिक पर्यटन स्थलों तक संपर्क बेहतर होगा और लेह व लद्दाख की यात्रा के दौरान समय में भी कमी आएगी।
हवाई अड्डा के नए टर्मिनल भवन की आधारशिला रखी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज जम्मू हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन की भी आधारशिला भी रखी। 40 हजार वर्गमीटर क्षेत्र में फैला नया टर्मिनल भवन भीड़भाड़ के दौरान दो हजार यात्रियों को आधुुनिक सुविधाओं से लैस सुविधाएं देगा।इससे हवाई सेवा और अधिक मजबूत होगी तथा पर्यटन और व्यापार हो भी बढ़ावा मिलेगा।
सीयूएफ पेट्रोलियम डिपो
प्रधानमंत्री ने जम्मू में सीयूएफ (कमान यूजर फैसिलिटी) पेट्रोलियम डिपो विकसित करने की परियोजना की आधारशिला भी रखी। लगभग 677 करोड़ से विकसित होने वाले इस आधुनिक पूर्ण संचलित डिपो में मोटर स्पिरिट, हाई स्पीड डीजल, सुपीरियर केरोसिन आयल, एविएशन टर्बाइन इंधन, इथेनाल, बायोडीजल और विंटर ग्रेड एचएसडी के भंडारण के लिए लगभग एक लाख किलोलीटर की भंडारण क्षमता होगी।
अन्य परियोजनाएं
प्रधानमंत्री ने जम्मू कश्मीर में नागरिक बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाने के लिए 3150 करोड़ की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया। इनमें सड़क और पुल, ग्रिड स्टेशन, रिसीविंग स्टेशन, ट्रांसमिशन लाइन परियोजनाएं और सीवेज उपचार संयंत्र, कईं कालेज भवन, आधुनिक नरवाल मंडी, कठुआ में औषधि प्रयोगशाला, गांदरबल और कुपवाड़ा में 224 फ्लैट शामिल हैं। जिन परियोजनाओं की आधारशिला रखी उनमें औद्योगिक एस्टेट का विकास, जम्मू स्मार्ट सिटी के एकीकृत कमान और नियंत्रण केंद्र के लिए डेटा सेंटर/आपदा रिकवरी केंद्र, 62 सड़क परियोजनाओं और 42 पुलों का उन्नयन, शामिल है।
MadhyaBharat
20 February 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|