Since: 23-09-2009
विदिशा। मध्य प्रदेश में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन होने वाले सड़क हादसों में लोग अपनी जान गंवा रहे है। ताजा मामला विदिश जिले के गंजबसौदा का है। यहां गुरुवार को एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हुए है। घायलों को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जानकारी अनुसार तेज रफ्तार ट्रक विदिशा की तरफ से आ रहा था। इस दौरान जैसे ही चालक ने अम्बा नगर चौराहे पर सिरोंज की तरफ मोड़ा वैसे ही ट्रक पलट गया। इस दौरान वहां सड़क किनारे खड़ा 31 वर्षीय धर्मेंद्र चिडार की ट्रक के नीचे दबकर मौत हो गई है। जबकि60 बर्षीय गणेशराम अहिरवार और एक अन्य घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। ट्रैक्टर व अन्य साधनों की सहायता से ट्रक को हटाया गया। तब ट्रक के नीचे दबे दो लोगों को बाहर निकालकर एंबुलेंस के माध्यम से शासकीय अस्पताल भेजा गया। डॉक्टरों ने धर्मेंद्र को मृत घोषित कर दिया, वहीं बुजुर्ग गणेशराम और एक अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है।
MadhyaBharat
22 February 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|