Since: 23-09-2009
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात दौरे पर रविवार सुबह बेट द्वारका मंदिर पहुंच कर पूजा-अर्चना के बाद नवनिर्मित सुदर्शन सेतु का उद्घाटन किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल भी मौजूद थे।
सुदर्शन सेतु देश का सबसे लंबा केबल पुल है। लगभग 980 करोड़ की लागत से बना यह केबल ब्रिज ओखा मुख्य भूमि को बेट द्वारका द्वीप से जोड़ता है। इसकी लंबाई 2.32 किलोमीटर है।
प्रधानमंत्री मोदी आज गुजरात में अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे और 52,250 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इनमें स्वास्थ्य, सड़क, रेल, ऊर्जा, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस, पर्यटन जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र शामिल हैं।
MadhyaBharat
25 February 2024
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|