Since: 23-09-2009
रायसेन। रायसेन-भोपाल मार्ग पर शनिवार सुबह टाइगर रोड क्रॉस करते दिखा। वह हिरणखेड़ा की ओर जा रहा था। इसी दौरान वहां से गुजर रहे लोगों ने वीडियो बना लिया। वन विभाग की टीम टाइगर के मूवमेंट वाले एरिया में पहुंची है।
रायसेन, खरबई, हिरणखेड़ा में दो दिन से बाघ दिखाई दे रहा है। गुरुवार सुबह रायसेन में भी मॉर्निंग वॉक के लिए निकले लोगों को बाघ दिखाई दिया था। अलग-अलग जगहों पर दिखाई दे रहा बाघ एक ही बाघ है, या एक से ज्यादा इसे लेकर कोई जानकारी नहीं है। इन इलाकों में रहने वाले लोगों का कहना है कि यहां दहशत का माहौल है। वन विभाग ने लोगों से रात में घर से बाहर न निकलने की अपील की है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |