Since: 23-09-2009
हरदा। हरदा जिला मुख्यालय के करीबी ग्राम बैरागढ़ में मगरधा रोड पर स्थित फटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट के मामले में आठवें आरोपी प्रदीप गोयल (अग्रवाल) पुत्र संतोष गोयल उम्र 60 साल निवासी नर्मदा कॉलोनी वार्ड क्र. 01 खातेगांव जिला देवास हाल पुरानी सब्जी मंडी हरदा को इंदौर से गिरफ्तार किया गया है। आरोपित को न्यायालय हरदा पेश किया जाकर जेल वारंट प्राप्त होने पर जेल निरूद्ध किया गया है।
पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे ने शनिवार को बताया कि मामले में सात आरोपी पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुके है, जिनमें राजू उर्फ राजेश अग्रवाल पुत्र नंदलाल अग्रवाल उम्र 55 साल नि. वार्ड क्र 02 पुरानी सब्जी मंडी मानपुरा हरदा, सोमेश अग्रवाल पुत्र नंदलाल अग्रवाल उम्र 42 साल नि. वार्ड क्र 02 पुरानी सब्जी मंडी मानपुरा हरदा, मन्नी उर्फ रफीक खान उम्र 54 साल नि. मानपुरा हरदा, आशीष पुत्र राधाकिशन तमखाने जाति कहार उम्र 35 साल नि. खेडीपुरा हरदा, अमन पुत्र राधाकिशन तमखाने उम्र 31 साल नि. खेडीपुरा हरदा, अभिषेक अग्रवाल पुत्र अशोक अग्रवाल उम्र 34 साल निवासी नर्मदा कालोनी वार्ड क्र. 1 खातेगांव जिला देवास तथा आयुष गर्ग निवासी अजनास रोड़ खातेगांव जिला देवास शामिल हैं।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |